ऋषब पंत ने शेयर किया है कमबैक वीडियो , फैंस हुए इमोशनल

13 FEB 2024

क्रिकेटर ऋषब पंत अब आईपीएल 2024 में धमाकेदार वापसी के लिए त्यार है 

पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उनका एक्ससीडेंट के बाद की स्तिथि और मौजूदा स्तिथि दिख रही है 

पंत ने इस इमोशनल पोस्ट में आगे लिखा- तब आपके पास उत्तर नहीं थे और आप रास्ता नहीं देख पा रहे थे और हार  मानना चाहते थे ? आप फिर भी चलते रहे कभी मत भूलना मत.....

हालाँकि पंत आईपीएल 2024 में  विकेट कीपिंग कर पायंगे या नहीं इसे लेकर अब भी सस्पेंस है दिल्ली कैपिटल्स के हैड कोच ने हाल में पंत की फिटनेस को लेकर बयान  दिया था

कोच ने ये कहा था की इस साल पंत विकेट कीपिंग कर पायंगे या नहीं इसे लेकर वह पूरी तरह से श्योर नहीं है हालाँकि उन्होंने कहा पंत फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी  मेहनत कर रहे है

दरहसल ,पंत का 30 दिसम्बर 2022 को रुड़की के पास गुरुकुल नारसन में एक्ससीडेंट हुआ था उसके  बाद से ही वो क्रिकेट से दूर है