धोनी की फिटनेस कैसी है , क्या आईपीएल से सन्यास लेंगे? पठान ने दिया ये खास अपडेट

भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप (2007 T20, 2011 वनडे ) जिताने वाले पूर्व कप्तान महेन्दर सिंह धोनी IPL की तयारी में जुट गए है

धोनी ने 15 ऑगस्ट 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था मगर 42 साल के माहि अब भी आईपीएल खेल रहे है

हर बार की तरह इस बार भी माना जा रहा है की धोनी का यह आखिरी सीजन होगा इस पर इरफ़ान पठान ने एक बड़ा बयान दिया है

क्या आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन होगा ? इस पर इरफ़ान पठान ने स्टार  स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा - निश्चित रूप से नहीं

इरफ़ान ने कहा - मै करीब एक महीने पहले धोनी से मिला था ,उनके बाल लम्बे थे वह अपने बाल बड़ा रहे है वह पुराने दिनों मे वापस आ रहे है और बेहद फिट दिख रहे है

इरफ़ान ने कहा - धोनी 40 साल से ज्यादा की उम्र में भी फिट दिख रहे है मैं उनके लिए ,उनकी फ्रेन्चाइसी और सभी फैंस के लिए उम्मीद करता हु की वह खेलना जारी रखेंगे

इरफ़ान ने कहा - मैंने कहा था की ...भले ही धोनी एक पैर पर खेलते हो फिर भी लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करेंगे

2007 टी 20 वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे इरफ़ान ने कहा - धोनी अगर आईपीएल से सन्यास भी ले लेते है तो भी CSK  के साथ उनका जुड़ाव जारी रहेगा